राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों की रीडिंग और पठन दक्षता की परीक्षा होगी। पूर्व की कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले पाठ की ही रीडिंग परीक्षा होगी। साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्यावरण की रीडिंग परीक्षा होगी। ये परीक्षा कक्षा 2 से 8वीं तक होगी। टेस्ट के आधार पर छात्रों का वर्गीकरण किया जाएगा। इसके आधार पर नई कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में सभी सरकारी स्कूलों में पुरानी क्लास के पाठ का ही रिविजन कराया जा रहा है। कक्षा 2 से 8वीं तक की रीडिंग व पठन की परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक होगी। परीक्षा 2 पालियों में सुबह 7 से 9 और 10 से 12 बजे तक होगी। 28 अप्रैल को सुबह की पाली में कक्षा 2 से 8 तक गणित और दूसरी पाली में 10 से 12 बजे तक कक्षा 4 से 8 तक तक पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 29 अप्रैल को पहली पाली में हिंदी, उर्दू और
दूसरी पाली में 2 से 8वीं तक संस्कृत और अहिंदी भाषा की परीक्षा होगी। 30 अप्रैल को 2 से 8वीं कक्षा तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध होगा। परीक्षा अपने ही कक्षा में ली जाएगी
