पटना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम तय करने का फॉर्मूला तैयार हो गया है। यह फॉर्मूला 'बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा- 2025' के नाम से तैयार हुआ है।
पहले बनेगा सिलेबस फिर बनेंगी किताबें
इसका ड्राफ्ट राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण ने अपने आधिकारिक
वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस पर उसने शिक्षाविदों एवं आम लोगों से मंतव्य, सुझाव एवं फीडबैक ई-मेल से मांगे हैं। इसके लिए 20 मई तक का समय दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2023 तय हुई है। इन दोनों के आलोक में राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम तय करने के फॉर्मूला 'बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2025' के रूप में तैयार हुआ है। हालांकि, फिलहाल इसे ड्राफ्ट कहा गया है, लेकिन राज्य की स्कूली शिक्षा की पाठ्यचर्या का आधार होगा तथा अकादमिक कार्य न योजनाओं का रोड मैप तैयार करने में दिशा प्रदान करेगा।
Post a Comment