जहानाबाद की शिक्षिका ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, तलाश जारी

 वीरपुर (सुपौल). अनुमंडल अंतर्गत कोसी बराज के फाटक संख्या छह



के अपस्ट्रीम में मंगलवार को 25 वर्षीया शिक्षिका पूजा कुमारी ने मोबाइल पर बात करते हुए कोसी नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व नेपाल एनडीआरएफ की टीम ने महिला की तलाश शुरू कर दी है. पांच घंटे बाद भी शिक्षिका का पता नहीं चल सका. नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका बसंतपुर प्रखंड के वार्ड नंबर छह स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में बीपीएससी टीआर 01 शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. वह मूल


रूप से जहानाबाद जिले के बराबर थाना क्षेत्र अंतर्गत कूकरी बिगहा वार्ड नंबर एक की निवासी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा ने नदी में छलांग लगाने से पहले घाट पर स्कूटी की चाबी, चप्पल, दोनों हाथों का कंगन, पैरों की बिछिया, दुपट्टा और मास्क छोड़ दिया था. स्थानीय निवासी चंदर मुखिया को अनहोनी की आशंका हुई, तो पास के पुलिस चौकी में सूचना देने दौड़े, लेकिन तब तक पूजा नदी में छलांग लगा चुकी थी.

Previous Post Next Post