सोना की कीमत में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और पहली बार सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपये चढ़ कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2024
से सोना 29 प्रतिशत महंगा हो चुका है. विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया में बढ़ते ट्रेड वार की आशंकाओं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व में बदलाव की योजना के संकेत दिये जाने के बाद निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग में तेजी आयी. चांदी की कीमत स्थिर सोने की कीमत में तेजी के बीच चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार को चांदी की कीमतें 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं.