एटीएम कार्ड का ज्यादा उपयोग पड़ेगा महंगा, बढ़ेगे चार्ज

एटीएम कार्ड का ज्यादा उपयोग पड़ेगा महंगा, बढ़ेगे चार्ज

 ✍️ `एटीएम कार्ड का ज्यादा उपयोग पड़ेगा महंगा`

*एक मई से आरबीआइ के निर्देश के आलोक में बढ़ेगे चार्ज*

यदि आप महीने में ज्यादा एटीएम का उपयोग करते है तो एक मई से आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने एटीएम के उपयोग पर लगने वाले चार्ज को बढ़ा दिया है. अब निर्धारित संख्या के बाद रुपये निकासी या बैलेंस चेक करना भी महंगा होगा. नई दर एक मई 2025 से लागू किए जाएंगे. इसके तहत मुफ्त में होने वाले ट्रांजैक्शन के बाद निकासी या बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा.



*दो रुपए बढ़ेगा शुल्क*

वर्तमान में निर्धारित सीमा के बाद एटीएम से निकासी पर 17 रुपये लगते थे, यह बढ़कर अब 19 रुपये हो गया है. इसी तरह बैलेंस चेक करने पर भी सात रुपये लगेंगे, पहले इसके लिए छह रुपये लगते थे. आरबीआइ के निर्देशानुसार मेट्रों शहरों में पांच ट्रांजैक्शन फ्री में किए जाने की सुविधा थी, जबकि नान मैट्रो शहरों में यह सीमा तीन ट्रांजैक्शन की थी. आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डा. कुमार अरविंद ने बताया कि आरबीआइ के निर्देश के आलोक में एसबीआइ, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि भी बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस की लिमिट को बबदलाव किया है. इसके तहत शहर, गांव के अनुसार अलग-अलग राशि रखना जरूरी होगा. तय लिमिट से कम राशि जमा होने पर जुर्माना लग सकता है. इसके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली लाभ को भी कम किया गया है. इसके तहत कई बैंकों के कार्ड में मिलने वाले टिकट वाउचर, रिन्यूअल लाभ, रिवार्ड आदि बंद कर दिए गए है. बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार राशि निकासी के लिए एटीम का कम उपयोग करने के साथ-साथ डिजिटल ट्रांजैक्शन करना लाभप्रद रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post