अपने मोबाइल को कैसे सुरक्षित रखें?

अपने मोबाइल को कैसे सुरक्षित रखें?



 क्या करें


✔️अपने मोबाइल को पैटर्न लॉक /फिंगर प्रिंट लॉक/पासवर्ड से सुरक्षित रखें।


✔️केवल विश्वसनीय स्रोत से ही मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें।


✔️अपने मोबाइल का इस डिजिट आईएमइआई नंबर को अपने पास सुरक्षित रखें। मोबाइल खोने/चोरी होने के उपरांत शिकायत दर्ज करने हेतु आईएमइआई नंबर की आवश्यकता होती है।


क्या नहीं करें


❌ किसी भी अनजान डिवाइस/नेटवर्क से अपने मोबाइल को न जोड़ें।


❌ मोबाइल एप्लीकेशन (कैमरा, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि) को अनावश्यक रूप से ऑन नहीं रखें।


❌ अपने मोबाइल फोन में निजी जानकारियाँ जैसे- यूजरनेम, पासवर्ड आदि सुरक्षित न रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post