सूबे के 77 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेंगे वाद्ययंत्र

सूबे के 77 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेंगे वाद्ययंत्र

 पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों की कला गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। बच्चे संगीत की शिक्षा ले सकेंगे। राज्य के 77 हजार 856 स्कूलों में संगीत वाद्ययंत्र दिए जाएंगे। सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाद्ययंत्र उपलब्ध होगा। इसके लिए स्कूलों को राशि आवंटित की जाएगी।



राज्य के 68 हजार 563 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में वाद्ययंत्र खरीदने के लिए प्रति विद्यालय 25 हजार और 9293 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाद्ययंत्र खरीदने के लिए प्रति विद्यालय 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।


आयोजित होंगे कार्यक्रम


: अध्ययनरत बच्चों को संगीत शिक्षक प्रशिक्षण देंगे। कब, कैसे और किस तरह बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाना है इसकी भी योजना तैयार कर विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी। समय-समय पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इससे बच्चों को

कराए गए अभ्यास को जांचा जाएगा। बच्चों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन होंगे। शिक्षा विभाग का प्रयास है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भी आगे आएं और हिस्सा लें। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कला उत्सव, राज्य स्तरीय तरंग कार्यक्रम में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए यह शुरुआत की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post