पटना। चुनाव आयोग सितंबर के प्रथम सप्ताह में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। इसको लेकर आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी तीन फेज में सभी 243 सीटों पर चुनाव संपन्न होने की संभावना है। चुनाव के एलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
पिछली बार कोरोना महामारी के असर के कारण 25 सितंबर 2020 को चुनाव की घोषणा की गयी थी। जबकि, 2015 में विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी। वर्तमान में राज्य में स्थिति सामान्य है। ऐसे में आयोग तय समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है। मालूम हो कि 2020 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा था जबकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है। इसलिए भी चुनाव की घोषणा पहले की जा सकती है।
2020 में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में में हुआ था। परिणाम 10 नवंबर को घोषित हुआ था। पहले चरण में वरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर हुआ था। तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट पड़े थे।
2015 में पांच चरण में चुनावः 2015 में बिहार में पांच चरणों में चुनाव कराए गए थे। 8 नवंब 18 नवंबर को परिणाम आया था। पहले चरण में 12 अक्टूबर को 10 जिलों बांका, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, वादा, समस्तीपुर और शेखपुरा की 49 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को 6 जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की 32 सीटों पर चुनाव हुआ था। तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को 6 जिलों भोजपुर, बक्सर, नालंदा, पटना, सारण, वैशाली के कुल 50 सीटों पर मतदान हुआ था। चौथे चरण में एक नवंबर को 7 जिलों गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान की 55 सीटों पर वोट पड़े थे। पांचवें चरण में 5 नवंबर को 9 जिलों अररिया, दरभंगा, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल की 57 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
बूथों को चिन्हित किया जा रहा
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में बूथों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। बूथों तक पहुंच पथ की सुविधा सहित नागरिक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली एवं मतदाताओं के लिए पर्याप्त स्थान इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा गया है। गौर हो कि 2015 में 65337 जबकि 2020 में 106515 बूथों पर मतदाए हुआ था।
280 बीएलए को पहली बार दिल्ली में ट्रेनिंग
पहली बार आयोग के स्तर पर बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें विभिन्न जिलों के 280 बीएलए शामिल हुए। इसके पूर्व बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम को भी दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Post a Comment