अनुबंध पर काम करनेवाले कर्मी भी करेंगे चुनावी ड्यूटी

अनुबंध पर काम करनेवाले कर्मी भी करेंगे चुनावी ड्यूटी

 सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।


आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनित स्तर पर चुनाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। पांच प्रमुख कोषांगों के गठन के बाद अब मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों का जिला स्तर पर डाटा बेस संधारित किया जाना है।


इस दौरान कोई भी कार्मिक छूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखना है। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह कमी या चूक नहीं रह जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की रणनीति पर जिला प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है।



सभी कार्यालयों में पत्र भेजा गया :


इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान, सभी प्रधानाध्यापक, सभी कॉलेज के प्राचार्य व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र भेजा है। पत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्मिकों का डाटा बेस उपलब्ध कराने को कहा गया है।


परफॉर्मा वन व टू में डाटा बेस जिला कार्मिक कोषांग जिला स्थापना शाखा को 22 अप्रैल तक उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि कार्मिकों का डाटा


बेस ऑनलाइन इंट्री की जा सके। बहरहाल, इस क्रम में संविदा पर कार्यरत कर्मी जो कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन व बेल्ट्रान से नियुक्त हैं, उनका भी डाटा बेस प्रविष्ट किया जाना है।



नई मतदाता सूची भी बनेगी


इधर, बताया जा रहा कि इस वर्ष अनुबंध पर तैनात कर्मियों को भी के निर्वाचन कार्य में चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा। वहीं, नयी मतदाता सूची में एक अप्रैल को 18 वर्ष आयु पूरा करनेवाले मतदाताओं का नाम शामिल होगा। एक अप्रैल के बाद 17 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं के आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे हैं। इस आधार पर नयी मतदाता सूची को अपडेट किया जायेगा। एक जनवरी 2025 की अर्हता सूची के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 90 वर्ष और उससे ऊपर की आयु के सभी मतदाताओं का सत्यापन का काम सीवान जिले में पूरा कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post