तेज रफ्तार स्कूल वैन सड़क किनारे पलटी, 10 बच्चे घायल

 बिहार के सीवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास तेज रफ्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे स्कूल वैन पर सवार10 बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपस के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन कुछ को गहरी चोटें आई हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 



ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

स्थनीय लोगों का कहना है कि दरौली के पिपरिया गांव स्थित ब्लू स्काई स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन की रफ्तार काफी अधिक थी। इसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है।

 परिजन और स्कूल प्रबंधन के लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं

घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजनों को दे दी गई है। परिजन और स्कूल प्रबंधन के लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। इधर, घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। 

Previous Post Next Post