बाढ़ क्षेत्र में पांच पिलर पर बन रहा प्राथमिक स्कूल, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

 टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 और 7 में नव प्राथमिक विद्यालय धोकरझाड़ी का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों की अनदेखी हो रही है, जिससे भविष्य में बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है।


ग्रामीणों का कहना है कि पूरे भवन में सिर्फ पांच पिलर लगाए गए हैं, जो कि एक मजबूत संरचना के लिए अपर्याप्त हैं। वहीं स्कूल का फाउंडेशन सड़क की सतह से करीब डेढ़ फीट नीचे बनाया जा रहा है, जिससे बरसात और बाढ़ के समय विद्यालय में पानी भरने की आशंका बढ़ जाती है। यह क्षेत्र हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है और निर्माण स्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर नदी बहती है। भवन की पूर्वी और दक्षिणी दिशा नदी से घिरी हुई है, जिससे इसकी स्थिति और भी संवेदनशील हो जाती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य को जूनियर इंजीनियर द्वारा तैयार इस्टीमेट के अनुसार ही कराया जाए। यदि इस्टीमेट में त्रुटि है, तो उसमें सुधार करते हुए पिलरों की संख्या बढ़ाई जाए और फाउंडेशन की ऊंचाई सड़क से कम से कम डेढ़ से दो फीट ऊपर की जाए, ताकि विद्यालय सुरक्षित रहे।


ग्रामीण आसिफ, लाल बाबू, जहांगीर समेत कई लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य की जांच नहीं कराई गई और सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इस मामले में जब संबंधित संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे बात नहीं हो सकी।

Previous Post Next Post