ठंड में स्कूल बंद कराने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

 छपरा, एक संवाददाता। ठंड से बचाव के लिए स्कूल बंद कराने की मांग उठने लगी है।


20 सूत्री सदस्य सह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल बंद कराने का आग्रह किया है ताकि कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को राहत मिल सके। जानकारी हो कि शनिवार



की सुबह आसमान में घना कोहरा छाये रहने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग जाने से आवागमन में परेशानी हुई। दिन के उजाले में भी वाहन चालक फॉग लैम्प व डिपर जलाकर वाहन चलाते नजर आ रहे हैं। एक जनवरी 2025 की सुबह से ही लोग ठंड से हलकान हैं। सारण समेत कई जिलों में एक जनवरी को पूरे दिन ठंड से ठिठुरे रहे।

Previous Post Next Post