ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय जा रहे बच्चे, बंद करने की मांग

 ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय जा रहे बच्चे, बंद करने की मांग



संसू, जागरण, गोरेयाकोठी (सिवान) : ठंड के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच स्कूली बच्चों पर भी इसका असर दिख रहा है। वे कोहरे व ठंड के बीच ही विद्यालय पहुंच रहे हैं। वैसे ठंड को देखते हुए लोगों में चर्चा हो रही है कि सरकार को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए। प्रखंड मुख्यालय के अलावा करीब सभी गांवों में सुबह- सुबह यही दृश्य दिख रहा है। लिलारु औरंगाबाद में शनिवार की सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को देख अलावा ताप रहे लोगों में इस मुद्दे पर चर्चा सुनी गई। उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Previous Post Next Post