राज्य में बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार को दिनभर रह-रह कर धूप निकलती रही, लेकिन इसका कोई असर नहीं था। धूप में भी ठिठुरन भरी ठंड महसूस हो रही थी। राज्य के उत्तर और पश्चिम हिस्से में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। किशनगंज में सबसे अधिक ठंड व ठिठुरन रही। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम तापमान बांका और डेहरी का 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप और धुंध की वजह से आसमान भी साफ नहीं था। पटना का न्यूनतम तापमान बुधवार के मुकाबले 0.6 डिग्री गिर कर 10.6 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री ऊपर चढ़कर 16.4 डिग्री पहुंच गया। मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो अभी दो और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इससे तापमान और ऊंच-नीच संभव है।
6 शहरों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
छह जनवरी के बाद फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा प्रदेश होगा। मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, सहरसा, मधुबनी और समस्तीपुर के एक दो इलाकों में कोल्ड डे रहेगा। इसके अलावे पश्चिमी बिहार के रोहतास, बक्सर, अरवल और कैमूर में भी कोल्ड डे रहने की संभावना है। कोल्ड डे पर मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।