बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर की स्क्रूटिनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रांसफर 4 चरणों में होगा। पहले चरण में रोगग्रस्त, विधवा, दिव्यांग शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। दूसरे चरण में पति-पत्नी के आधार पर तबादला होगा। तीसरे चरण में दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों और चौथे चरण में दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। सबसे अधिक 1,62,167 शिक्षकों ने दूरी के आधार पर ट्रांसफर मांगा है। 92 हजार पुरुष शिक्षकों और 70167 महिला शिक्षकों ने दूरी के आधार पर ट्रांसफर मांगा है। बिहार के सरकारी स्कूलों में विभागीय ट्रांसफर के लिए 190332 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
इसके साथ ही 760 शिक्षक कैंसर रोग से पीड़ित हैं। जबकि, 2579 शिक्षक किडनी, हृदय, लीवर सहित अन्य रोग से पीड़ित हैं। पति-पत्नी एक साथ स्कूल या पंचायत में पढ़ाएं, इस आधार पर 16356 शिक्षकों ने आवेदन किया है। दिव्यांग और अन्य कारणों से 5575 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। 1557 ऐसे शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है, जिनके परिवार में किसी को मानसिक रूप से बीमारी है। विधवा और परित्याग 1338 शिक्षिकाओं ने आवेदन किया है।