शिक्षिका ने छेड़खानी का लगाया आरोप, होगी जांच

 बेतिया, बेतिया कार्यालय। बगहा अनुमंडल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमादार टोला बगहा-1 के प्रधानाध्यापक प्रेम यादव पर विद्यालय की एक शिक्षिका ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस मामले में शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है।


शिकायत के आलोक में आरोप की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार अनुभव ने तीन सदस्यीय जांच टीम टीम का गठन किया है। जांच टीम में माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ गार्गी कुमारी, बगहा-1 के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी व नरकटियागंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं।



कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि वे गत 24 दिसंबर दिसंबर को प्रधानाध्यापक प्रेम यादव के पास पाठ

टीका पर हस्ताक्षर करने गई तो प्रधानाध्यापक ने उससे अभद्र बात कही। इसके तुम्हें पाठ लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे सुन वह हथप्रभ हो गई। तब तक प्रधानाध्यापक बुरी नीयत से उसे पकड़ लिए। किसी तरह वह उनके चंगुल से बचकर भागी। तब वे बर्बाद करने और नौकरी से हटवा देने जाने की धमकी देने लगे।


विद्यालय की उक्त शिक्षिका अपने घर वाले और जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की। शिक्षिका में कहा कि प्रधानाध्यापक पहले भी उसे बुरी नजर से देखते थे। लेकिन, लोक लज्जा के कारण वह किसी से कह नहीं पाती थी।

Previous Post Next Post