शिक्षिका ने शिक्षक पर तंग करने का लगाया आरोप
गुरारू । प्रखंड की पहरा पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय गिरधारा की शिक्षिका रीना वर्मा ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार के खिलाफ बीडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर तंग करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया है कि प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में वरीय शिक्षिका होने पर विद्यालय का संचालन का प्रभार दिया जाता है तो विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संतोष कुमार असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करते हैं। सभी शिक्षिकाओं के साथ अपमान जनक भाषा का प्रयोग करते हैं। बीडीओ संभव कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी