पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। माध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को खाने के समय में थाली के साथ गिलास भी दिया जाएगा। ताकि, बच्चों के पास भोजन करने के दौरान पीने का पानी भी उपलब्ध रहे, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के इस निर्देश पर मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है। स्कूलों को गिलास उपलब्ध कराने की क्या प्रक्रिया अपनायी जाएगी, इस पर मंथन चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि राज्य के करीब 68 हजार प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को उक्त योजना के तहत भोजन कराया जाता है। भोजन के लिए स्कूलों में स्टील की थाली उपलब्ध करा दी गयी है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्कूलों का जायजा लेने के दौरान यह देखा कि भोजन करते समय किसी बच्चे के पास पानी नहीं है। ऐसे में किसी बच्चे को अचानक पानी पीने की जरूरत पड़ेगी तो उसे दिक्कत होगी। ऐसे में विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बच्चों को गिलास भी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक पहल करें। साथ- ही-साथ स्कूलों को दरी भी उपलब्ध कराने की तैयारी है, ताकि बच्चे नीचे जमीन पर बैठकर भोजन नहीं करें।