2025 में बदला रहेगा पर्व-त्योहारों का कैलेंडर

 PATNA (2 Jan): साल 2025 के आगमन के साथ ही पर्व-त्योहारों की तैयारियां खरमास बाद शुरू हो जाएगी. नया साल कई मायनों में शुभ होगा. साल 2024 के मुकाबले इस साल होली, रक्षाबंधन, दशहरा व दिवाली समेत कई त्योहार 10 दिन पहले आएगी. पिछले साल मार्च के अंतिम सप्ताह में होली थी जबकि इस साल पहले पखवाड़े में ही होली की धूम रहेगी. ज्योतिषाचार्य डॉ. विकास नाथ झा कुंवर ने बताया कि अधिक मास के कारण ये अंतर आया है. डॉ. विकास नाथ झा कुंवर ने बताया कि हिन्दूओं का पर्व त्योहार तिथि के अनुसार ही मनाए जाते हैं. जिसके लिए हिंदी माह और तिथि निर्धारित है. इसमें हर तीसरे साल अधिक मास होता है. जिस वजह से एक माह बढ़ जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 10 से 15 दिनों का अंतर दिखाई देता है. 2023 में अधिक मास था अब 2026 में अधिक मास रहेगा.



Previous Post Next Post