अभ्यर्थियों से मांगा तीन- तीन जिलों का विकल्प

 मुजफ्फरपुर, प्रसं। प्रधान शिक्षक


अभ्यर्थियों से तीन-तीन जिलों का विकल्प मांगा गया है। बीपीएससी ने पदों को लेकर सूबे में 36947 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की है। जिले में लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। इनकी काउंसिलिंग नौ से 13 दिसंबर तक हो चुकी है। विभाग ने इन अभ्यर्थियों से



जिला आवंटन के लिए तीन-तीन जिलों का विकल्प मांगा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक कहा है कि जिलों को दिए गए पद और मेधा के आधार पर जिले का आवंटन किया जायेगा। अभ्यर्थी के मेधा के अनुसार तीनों में से किसी के प्राप्त नहीं होने पर उन्हें नजदीक के जिले में रिक्त पद वाला जिला आवंटित किया जायेगा।

Previous Post Next Post