भोजन का 10 करोड़ डकार गए, पांच करोड़ की ही हुई वसूली

 मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न भोजन में 10 करोड़ रुपये की अनियमितता हुई है। 27 दिसंबर को समीक्षा के दौरान इसका खुलासा हुआ। मुजफ्फरपुर में 48 लाख की गड़बड़ी हुई है। सबसे अधिक अररिया, खगड़िया और समस्तीपुर जिले में हुई है। इन जिलों में 70 से 76 लाख तक की गड़बड़ी मिली है।


इस अनियमितता में कई अधिकारी शक के दायरे में हैं। विभाग का रुख भी सख्त है। वह हर हाल में इस राशि की वसूली चाहता है। अबतक पांच करोड़ की वसूली कर भी ली गई है। निदेशक मध्याह्न भोजन विनायक मिश्र ने



अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि हेडमास्टर से राशि वसूली नहीं हुई तो डीईओ, बीपीओ और बीईओ से सूद

समेत वसूली की जाएगी। बताते हैं कि बच्चे घर पर थे और मध्याह्न भोजन में उनकी उपस्थिति दिखाकर बड़े स्तर पर वारा-न्यारा किया गया है। चार वर्षों से स्कूलों में यह अनियमितता चल रही थी। निदेशक ने जवाब मांगा है।


671 स्कूलों ने की राशि वसूली के खिलाफ अपील

राज्यस्तर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सूबे के 671 स्कूलों ने राशि वसूली के खिलाफ अपील की है। इनमें 394 स्कूलों की अपील पर सुनवाई कर निष्पादन कर दिया गया 

है।


Previous Post Next Post