चान्दन, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के प्रो मध्य विद्यालय पैलवा के प्रधानाध्यापक द्वारा चार बच्चों से काम करवाने के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों का हाथ और दो बच्चों का सिर फट गया। यह घटना बुधवार को तब हुई जब बच्चों को विद्यालय के रसोईघर की छत से ईंटें हटवाते समय छत की पाइप अचानक टूटकर गिर गई।
इस हादसे के बाद बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ गुस्सा जताया और कार्रवाई की मांग की। बेलहर विधायक मनोज यादव की पहल पर जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान यह सामने आया कि एच एम ने कई अनियमितताएं की। विद्यालय में आवश्यक रजिस्टर नहीं पाए गए और मिड-डे मील के लिए केवल एक सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा बच्चों को किताबें और बैग वितरण के बजाय प्रधानाध्यापक के कार्यालय में रखे गए थे। मौके पर डीपीओ ने बच्चों को कापी और बैग वितरित करने के साथ-साथ मिड-डे मील के लिए उचित पोषक आहार की व्यवस्था भी की। घटना के बाद, डीपीओ ने विद्यालय में बच्चों के पोषण और गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए तीन शिक्षकों की टीम बनाई, जिन्हें बच्चों को उचित मिड-डे मील उपलब्ध कराने की
जिम्मेदारी दी गई। साथ ही, डीपीओ ने अपने मौजूदगी में बच्चों को अंडा भी वितरित किया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि प्रधानाध्यापक ने बच्चों से खतरनाक काम करवाने के साथ-साथ विद्यालय की व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती थी। इस पर, डीपीओ ने बताया कि बीईओ द्वारा है दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
