शिक्षिका से एक लाख रुपए और मोबाइल अपराधियों ने झपटा मार छीने

 मैरवा | मैरवा के अटवा के पास गुरुवार की शाम एक मोटरसाइकिल सवार शिक्षिका से उचक्कों ने रुपयों भरा बैग और मोबाइल छीन लिया तथा फरार हो गए। पीड़ित शिक्षिका माया देवी हैं। मामले के संबंध में पीड़िता ने बताया कि गुरुवार की शाम 3 बजे अटवा स्कूल के पास पीछे से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उनसे 1 लाख रुपया तथा एक मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता अपने पति अखिलेश्वर प्रसाद के साथ बीआरसी से विद्यालय जा रही थीं। अखिलेश्वर प्रसाद अपनी पत्नी को लेकर



बीआरसी आए हुए थे। उन्होंने

वापस जाते समय बैंक से पैसा

निकाला तथा अपनी पत्नी को

छोड़ने के लिए विद्यालय की तरफ

चल दिए। विद्यालय से थोड़ा पहले

उनके पीछे आ रहे मोटर साइकिल

सवार दो युवकों में पीछे बैठे

युवक ने रुपए भरा थैला तथा

मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया

और फरार हो गए। पीड़ित ने शोर

मचाया तबतक उचक्के फरार हो

चुके थे। मामले को लेकर पूछे

जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार

ने बताया कि पुलिस को जानकारी

मिली है। पुलिस मामले की जांच

कर रही है। जल्द ही बदमाश

पुलिस की गिरफ्तार में होंगे।

Previous Post Next Post