विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश दिये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने डीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि 23 दिसंबर से जिला शिक्षा भवन में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रिंट किया जायेगा. इसपर डिजिटल हस्ताक्षर रहेगा. औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक से सात जनवरी के बीच शिक्षक पूर्व से कार्यरत स्कूल में ही योगदान करेंगे. योगदान करने के साथ ही वे विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाने जाएंगे. विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने के साथ ही वे स्थानीय निकाय के शिक्षक पद से स्वतः विरमित समझे जायेंगे. निदेशक ने कहा है कि एक जनवरी से विशिष्ट शिक्षकों का वेतन अनुमान्य होगा. विद्यालय में योगदान की तिथि एक जनवरी के बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से ही विशिष्ट शिक्षक का वेतन दिया जायेगा. कहा है कि पूर्व
में आवंटित जिला के डीइओ की ओर से जारी या वितरित नियुक्ति पत्र स्वतः निरस्त समझा जायेगा. वहीं विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान पत्र सॉफ्टवेयर से 26 दिसंबर से प्रिंट किया जा सकता है.
