इ-शिक्षा कोष एप पर 2581 शिक्षक दिख रहे अप्रशिक्षित

 इ-शिक्षा कोष एप पर 2581 शिक्षक दिख रहे अप्रशिक्षित



पटना. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कक्षा एक से 12वीं के शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण कराया जाता है. इस वित्तीय वर्ष में जिले में कुल 21, 730 शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी गयी है. लेकिन इ शिक्षा कोष पर इनमें से 19,149 शिक्षकों की ही ट्रेनिंग पूरी दिखायी जा रही है. जिले के 2581 शिक्षकों का स्टेटस इ-शिक्षा कोष एप पर अप्रिशिक्षित दिख रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने अप्रशिक्षित दिखने वाले शिक्षकों का ट्रेनिंग स्टेटस एक दिन के अंदर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

Previous Post Next Post