एनसीसी संचालित स्कूलों की मांगी गई सूची

 पटना, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रशिक्षकों का गैर एनसीसी विद्यालयों में स्थानांतरण रोकने पर निर्णय हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एनसीसी संचालित स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। पत्र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक ने एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के उपमहानिदेशक को लिखा गया है। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी



(एएनओ) के रूप में प्रशिक्षित शिक्षकों का स्थानांतरण गैर एनसीसी स्कूलों में नहीं करने के संबंध में अनुरोध किया था। गैर एनसीसी विद्यालयों में स्थानांतरण होने से प्रशिक्षण कार्य प्रभावित होने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद निदेशालय ने पत्र लिखकर सूची मांगी है। निदेशालय ने पत्र में एनसीसी डीडीजी से एनसीसी विद्यालयों का नाम, पता और यू-डायस कोड की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है।

Previous Post Next Post