विद्यालय सहायकों ने उठायी नियोजित शिक्षकों के समान वेतनमान की मांग

 विद्यालय सहायकों ने उठायी नियोजित शिक्षकों के समान वेतनमान की मांग

पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर अनुकम्पा पर नियोजित सेवाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों ने नियत वेतन के बदले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की भांति वेतनमान की मांग राज्य सरकार से की है।



सेवाकाल में मृत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के आश्रितों की अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियत वेतन पर नियोजन का प्रावधान है। विद्यालय सहायक का नियत वेतन प्रतिमाह 16,500 रुपये एवं विद्यालय परिचारी का नियत वेतन प्रतिमाह 15,200 रुपये है। प्रावधान के तहत नियोजित शिक्षकों के समान ही विद्यालय सहायकों एवं विद्यालय परिचारियों को अवकाश की सुविधा देय है। लेकिन, नियोजित शिक्षकों के समान उन्हें अवकाश सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके लिए विद्यालय सहायकों एवं विद्यालय परिचारियों द्वारा शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के दरवाजे खटखटाये जा चुके हैं।


इस बीच विद्यालय सहायक एवं परिचारी संघ के नेता रूपेश झा ने राज्य सरकार से मांग की है कि विद्यालय सहायकों एवं विद्यालय परिचारियों को भी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के समान वेतनमान व अन्य भत्ते दिये जायें।

Previous Post Next Post