81 हजार सरकारी स्कूलों की अगले माह होगी रैंकिंग
पटना। राज्य के तकरीबन सभी 81 हजार सरकारी स्कूलों की अगले माह रैंकिंग होगी। सूबे में सरकारी स्कूलों की रैंकिंग पहली बार होगी।
यह रैंकिंग हर साल नवंबर एवं मार्च में होनी है। इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. - सिद्धार्थ द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं। राज्य - में सरकारी स्कूलों की संख्या तकरीबन 81 हजार है। इनमें 43 हजार 1ली से 5वीं कक्षा की पढ़ाई वाले प्राइमरी स्कूल, - 29 हजार 1 ली से 8वीं कक्षा की पढ़ाई वाले मिडिल स्कूल एवं 9,360 प्लस टू स्कूल हैं, जिनमें 9वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई होती है। इसके साथ ही 9वीं-10वीं कक्षा की - पढ़ाई वाले हाई स्कूल भी हैं। रैंकिंग हेतु प्राइमरी-मिडिल तथा हाई- - प्लसटू स्कूलों के लिए अलग-अलग फॉर्मेट - तैयार किये गये हैं। उसमें स्कूलों में संचालित विभिन्न - गतिविधियों यथा- शिक्षण और अधिगम, संसाधन - उपयोग, साफ-सफाई, स्वच्छता, शिकायत निवारण, - सह-शैक्षिक गतिविधियां इत्यादि के लिए भारांक तय - किये गये हैं, जिसका कुल योग 100 है। रैंकिंग की प्रविष्टि - सभी शिक्षकों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन में बाध्यकारी - रूप से की जायेगी।
रैंकिंग में 85 से 100 भारांक हासिल करने वाले स्कूलों को ए प्लस ग्रेड के साथ फाइव स्टार, 75 से 84 भारांक हासिल करने वाले स्कूलों को ए ग्रेड के साथ फोर स्टार, 50 से 74 भारांक हासिल करने वाले स्कूलों को बी ग्रेड के साथ थ्री स्टार, 25 से 49 भारांक हासिल करने वाले स्कूलों को सी ग्रेड के साथ टू स्टार एवं 0 से 24 भारांक हासिल करने वाले स्कूलों को डी ग्रेडके साथ वन स्टार मिलेंगे। शिक्षण और अधिगम पर 60 भारांक, साफ-सफाई और स्वच्छता पर 15 भारांक, संसाधन उपयोग पर 12 भारांक, सह-शैक्षिक गतिविधियों पर 10 भारांक और शिकायत निवारण पर तीन भारांक तय हैं।
शिक्षण अधिगम में अर्धवार्षिक वार्षिक परीक्षा में औसत अंक 20 भारांक, मासिक जांच परीक्षा में औसत अंक 10 भारांक, पिछले तीन माह में छात्रों की औसत उपस्थिति पर 10 भारांक, पिछले तीन माह में शिक्षकों की औसत उपस्थिति पर 10 भारांक, छात्रों के क्लासवर्क- होमवर्क-वर्कशीट की नियमित जांच पर पांच भारांक, विद्यालय अवधि के उपरांत सहायक कक्षा (मिशन दक्ष) पर तीन भारांक एवं नियमित रूप से शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी पर दो भारांक तय किये गये हैं। साफ-सफाई और स्वच्छता के तहत अच्छी तरह से तैयार (जैसे-कटे नाखून, संवरे बाल) एवं साफ-स्वच्छ पशोकयुक्त छात्र पर पांच भारांक, कक्षा की साफ-सफाई पर 2.5 भारांक, रसोईघर की साफ-सफाई पर 2.5 भारांक, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर 2.5 भारांक और शौचालय की साफ- सफाई पर 2.5 भारांक तय हैं। संसाधन उपयोग के तहत नामांकित छात्रों के अनुपात में कक्षा-कक्ष में उपलब्धता पर दो भारांक, रनिंग वाटर-जलापूर्ति की व्यवस्था एवं ओवरहेड टैंक की कार्यात्मक स्थिति पर दो भारांक, आईसीटी लैब (प्रयोगशाला) के उपयोग पर दो भारांक, स्टेम/विज्ञान लैब (प्रयोगशाला) के उपयोग पर दो भारांक और पुस्तकालय के उपयोग पर भी दो भारांक तय हैं।
सह-शैक्षिक गतिविधियों के तहत चेतना सत्र में बच्चों की सक्रिय भागीदारी पर पर दो भारांक, योग, व्यायाम और नियमित खेल आयोजन पर दो भारांक, संगीत, नृत्य, चित्रकला आदि गतिविधियों के नियमित आयोजन पर दो भारांक, स्वास्थ्य जांच, आयरन की गोलियां, आंखों की जांच आदि पर दो भारांक, सास्कृतिक कार्यक्रम और खेल दिवस के लिए वार्षिक आयोजन पर दो भारांक निर्धारित हैं। शिकायत निवारण के तहत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में प्राप्त शिकायतों के समाधान पर तीन भारांक तय हैं।