बिहार में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला

 बिहार में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला

पटना (आससे)। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं, चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। स्थानांतरित अधिकारियों में कई नवप्रोन्नत आईएएस अधिकारी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धन जी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे। सामान्य प्रशासन की विशेष सचिव रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।



बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अगले

आदेश तक वे आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडी रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रमायुक्त रंजिता को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है। वे सामाजिक सुरक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी।



पंचायतीराज निदेशक आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पशुपालन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

Previous Post Next Post