स्कूलों में 'मीडिया साक्षर' होंगे बच्चे, कंटेंट भी करेंगे तैयार

 स्कूलों में 'मीडिया साक्षर' होंगे बच्चे, कंटेंट भी करेंगे तैयार


पटना, कार्यालय संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चे अब मीडिया साक्षर होंगे। स्कूलों में मीडिया साक्षरता अभियान चलाया जाएगा। मीडिया साक्षरता अभियान स्कूलों में चुनावी क्लब के तहत होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत होगा।



बच्चे मीडिया साक्षरता विषय पर रिसर्च परियोजनाओं को भी पूरा करेंगे। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। स्कूलों में बच्चों को मीडिया साक्षर बनाने के लिए यह पहल बोर्ड की ओर से की जा रही है। ताकि बच्चे गलत सूचना, झूठी खबरें, दुष्प्रचार आदि से बचने की जानकारी स्कूल स्तर से ही हासिल कर सकें और ऐसे खबरों को आगे भेजने से बचें। इसके लिए स्कूलों में चुनावी साक्षरता और डेमोक्रेसी रूम की गतिविधियों के तहत बच्चों के बीच मीडिया साक्षरता अभियान चलाया जाना है। इसमें बच्चे खबरों के तथ्य की जांच और राजनीतिक विज्ञापन का विश्लेषण करना भी सीखेंगे।

Previous Post Next Post