बिहार टीचर न्यूज: स्कूलों की बोरिंग में लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी



 पटना। शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में सबमर्सिबल पंप और बोरिंग लगाये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। विभाग ने दोषियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट भी जिलों से मांगी है। निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने अरवल और रोहतास को छोड़कर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। कहा है कि स्कूलों में हुई सबमर्सिबल और बोरिंग की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा रैंडम जांच करायी गयी थी।


Previous Post Next Post