शिक्षा निदेशक को स्कूलों की जांच में खामियां मिलीं
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर ने गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और शास्त्रीनगर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों विद्यालयों में कई प्रकार की खामियां पायी गयीं। बुधवार को उन्होंने खामियों को तीन दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार
को दोनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की भौतिकी और रसायन शास्त्र लैब में कमी मिली। पहली मंजिल के कई कमरे महिला कॉलेज के पास हैं। महिला कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार अलग नहीं होने का असर प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ रहा है।
