नई प्रभारी एचएम पदस्थापित
नगर स्थित एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका के निलंबन के कार्रवाई के बाद डीईओ ने शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों को सुचारू संचालन को लेकर नई प्रभारी प्रधानाध्यापिका का पदस्थापन किया है। डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने आदेश जारी कर स्कूल में पदस्थापन विवरणी के आलोक में तृतीय वरीय विशिष्ट शिक्षिका रानी वर्मा को प्रभारी प्रधानाध्यापक (वित्तीय प्रभार सहित) घोषित किया है। उन्होंने नवपदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका
श्रीमति वर्मा को आदेश पत्र प्राप्त होते ही स्कूल का प्रभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य एवं प्रशासनिक व्यवस्था को नियमित बनाए रखने का निर्देश दिया है। वहीं द्वितीय वरीयता प्राप्त शिक्षिका पूनम कुमारी के विरुद्ध आरोप गठित करते हुए अनुशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को अनुशंसा की गई है। साथ ही निलंबित पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी को स्कूल का संपूर्ण प्रभार (वित्तीय दायित्व समेत) नवपदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका को हस्तगत कराने का निर्देश दिया है।
