डीपीओ, बीईओ को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
नगर निगम क्षेत्र सहित जिले के 24 प्रखंडों में कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त होने के कारण विद्यालयों एवं शिक्षकों से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर विभिन्न जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करेंगे।
डीईओ द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नगर निगम उतरी, दक्षिणी एवं चंदौती प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फतेहपुर के दिनेश कुमार राय को मानपुर, अतरी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी नैला इमाम को बोधगया, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वजीरगंज की रेणु कुमारी को मोहड़ा, नीमचक-बथानी, टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार रमन को बेलागंज, खिजरसराय, कोंच, और अन्य प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
