विषय और उपस्थिति ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिखा तो नपेंगे गुरुजी

 विषय और उपस्थिति ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिखा तो नपेंगे गुरुजी



विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने ब्लैक बोर्ड के उपयोग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसको लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने भागलपुर प्रमंडल के सभी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि ब्लैकबोर्ड केवल औपचारिकता न बनें, बल्कि इसका प्रयोग नियमित और प्रभावी ढंग से हो। उन्होंने कहा निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि कई विद्यालयों में ब्लैकबोर्ड पर न तो सही ढंग से विषय लिखा जाता है और न ही उपस्थिति संबंधी

विवरण अंकित रहता है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए ब्लैक बोर्ड के निर्धारित कोने में कक्षा, विषय, तिथि, कुल छात्र संख्या एवं उपस्थिति का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। इसके अलावा, शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्लैकबोर्ड पर अंकित विषय के अनुरूप ही पढ़ाई कराई जाए।

प्रधानाध्यापकों को विद्यालय स्तर पर नियमित निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के समय इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
Previous Post Next Post