परीक्षा पे चर्चा में इस जिले के शिक्षक सबसे आगे

 परीक्षा पे चर्चा में मुजफ्फरपुर के शिक्षक सबसे आगे



परीक्षा पे चर्चा में मुजफ्फरपुर के शिक्षक सबसे आगे हैं। सूबे में 1,81,987 शिक्षकों ने अपने सवालों के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 13,007 शिक्षक शामिल हुए। हालांकि बच्चों के मामले में जिला 26वें नंबर पर है। इसमें वैशाली सबसे आगे रहा। वहीं अभिभावकों के मामले में बेगूसराय 617 की संख्या के साथ पहले स्थान पर रहा। लक्ष्य के अनुपात में अभिभावक, शिक्षक और बच्चों को मिलाकर अभी ओवरऑल



शेखपुरा पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर वैशाली है। परीक्षा पे चर्चा में मुजफ्फरपुर के शिक्षक के बाद दूसरे नंबर पर सुपौल जिला है। यहां के 11,204 शिक्षकों ने सवालों के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। दरभंगा के 8952 शिक्षकों ने इस चर्चा में भाग लिया है। समस्तीपुर के 8430, रोहतास के

7720 और वैशाली के 7388 शिक्षकों ने सवालों के साथ परीक्षा पे चर्चा में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे कम जहानाबाद, अरवल, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण जैसे जिले के शिक्षक इसमें अपनी सहभागिता कर पाए हैं।

सूबे में अभिभावकों की सहभागिता इसमें कम रही है। अब तक 6186 अभिभावकों ने ही परीक्षा पे चर्चा में भाग लिया। इसमें 6178 अभिभावकों के साथ बेगूसराय सबसे आगे है। गया के 609 अभिभावक शामिल हुए हैं। पटना के 472 अभिभावकों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। मुजफ्फरपुर के मात्र 253 अभिभावकों ने अपने सवालों के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है।

12 लाख से अधिक सहभागिता हो चुकी है सूबे से

परीक्षा पे चर्चा में अब तक तीनों कैटोगरी मिलाकर 12 लाख से अधिक सहभागिता हो चुकी है। जिले से तीनों कैटोगरी मिलाकर 40 हजार से अधिक सवालों के साथ रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बच्चों का रजिस्ट्रेशन सूबे से 10 लाख से अधिक हो चुका है। अभी 11 जनवरी तक का समय है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने सभी सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देश दिया है। बेहतर सवाल वाले का चयन कर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।
Previous Post Next Post