शिक्षिका से अवैध राशि मांगने पर डाटा इंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण

 शिक्षिका से अवैध राशि मांगने पर डाटा इंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण



अंतर वेतन भुगतान के नाम पर अनुचित राशि की मांग का मामला सामने आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर अनूप कुमार से शोकॉज करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने स्पष्ट किया है कि दो दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित कर्मी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह से जुड़ा है, जहां कार्यरत शिक्षिका नेहा कुमारी सोनी ने अपने बकाया अंतर वेतन भुगतान के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कर दिए थे। इसके बावजूद भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। आरोप है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा भुगतान प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अनुचित राशि की मांग की गई, जिससे शिक्षिका का वेतन भुगतान लंबे समय से लंबित है। शिक्षिका ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी।

शिकायत के बाद डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण


शिकायत की जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीर मानते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। डीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लंबित वेतन भुगतान के मामलों की त्वरित समीक्षा की जाए, ताकि शिक्षकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस कार्रवाई से विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का संदेश गया है। शिक्षा विभाग के इस कदम से अन्य कर्मियों में भी अनुशासन बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।
Previous Post Next Post