नौ हजार चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन का इंतजार
नौ हजार चयनित प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को जहां जिला आवंटन का इंतजार है, वहीं उनके वेतन विसंगति के निराकरण एवं अंतरवेतन के भुगतान की मांग भी उठी है।
-
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से तकरीबन नौ हजार अभ्यर्थी कतिपय कारणों से योगदान से वंचित रह गये। ऐसे बचे हुए अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने गत एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवेदन मांगे थे। लेकिन, अब तक उन्हें जिला आवंटित नहीं हुआ है।
-
इसके मद्देनजर टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर अविलंब जिला आवंटित करने का आग्रह किया है।
-
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत भारती ने ज्ञापन के जरिये शिक्षा मंत्री से नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन बढ़ा कर वेतन विसंगति दूर करने का आग्रह करते हुए कहा है कि प्रधान शिक्षक - एवं प्रधानाध्यापक के मूल वेतन में समानुपातिक वृद्धि करते हुए - विसंगति दूर की जाय या प्रधान शिक्षक को 7वें वेतनमान के लेवल सात का प्रारंभिक मूल वेतन 44,900 रुपये दिया जाय।
संगठन द्वारा विशिष्ट शिक्षक से प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक - बनने वालों को विशिष्ट शिक्षक की अवधि के अन्तरवेतन के - भुगतान की मांग को लेकर भी अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया है। छठे चरण के सभी विशिष्ट शिक्षकों के वेतन विसंगति का - निराकरण एवं तीन वार्षिक वेतनवृद्धि सहित मूल वेतन निर्धारण की मांग अपर मुख्य सचिव से ज्ञापन के माध्यम से की गयी है।
