मिडिल की जगह हाई स्कूल के एचएम करेंगे झंडोत्तोलन
वैसे मध्य विद्यालय जहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय भी संचालित है वहां उच्च विद्यालय के एचएम 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करेंगे।
डीईओ के आदेश से मध्य विद्यालय केएचएम में नाराजगी है। उनके मुताबिक शिक्षा विभाग के नियमानुसार नियमित कोटि का शिक्षक या प्रधानाध्यापक किसी भी अन्य कोटि यथा नियोजित, विशिष्ट या विद्यालय अध्यापक आदि से सीनियर होते हैं। वाबजूद नियुक्ति, वेतन, अनुभव समेत हर दृष्टि से काफी जूनियर हाई स्कूल के नवनियुक्त एचएम को 26 जनवरी को झंडोत्तोलन का आदेश दे दिया गया है। नियमित कोटि के एचएम जय प्रकाश ज्योति, चन्द्रशेखर कुमार, संजीत कुमार, अवधेश कुमार,
वेद प्रकाश, अरुण कुमार सिंह, दिलीप कुमार, शमशेर आलम आदि ने इसे हर स्तर पर चुनौती देने का निर्णय लिया है। एचएम ने डीएम से अनुरोध किया है कि डीईओ के आदेश को रद्द कर उच्च व मध्य विद्यालयों में सीनियर एचएम को झंडोत्तोलन की जिम्मेवारी दी जाए।
