BEO को ज्ञानदीप पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं, समीक्षा के बाद सस्पेंड

 *BEO को ज्ञानदीप पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं, समीक्षा के बाद सस्पेंड*


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने शुक्रवार को शिक्षा भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मीनापुर की बीईओ वंदना कुमारी से निजी स्कूलों की संख्या और ज्ञानदीप पोर्टल पर स्कूल के बारे में पूछा, तो वे जवाब नहीं दे सकीं। इसपर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीईओ को निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन के बाद उनके खिलाफ वीआरएस की कार्रवाई हो सकती है। अपर मुख्य सचिव सुबह करीब 9 बजे ही शिक्षा भवन पहुंच गए थे। कहा कि शिक्षा अधिकारियों को काम करना ही होगा।

Previous Post Next Post