अलर्ट : कई जिलों में आज चलेगी शीतलहर
बिहार में कोल्ड डे के बाद अब शीत लहर ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में खूब बर्फीली हवा चली. शुक्रवार को बक्सर और मुंगेर में भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी. छपरा, पटना, फारबिसगंज, सहरसा, दरभंगा और अरवल में शीत दिवस दर्ज दर्ज किये गये. वहीं, बिहार में पहली बार दस्तक दे रही शीत लहर ने छपरा जिले में कंपा दिया. मौसम विभाग ने शीत लहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ
है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान जारी हुआ है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तापमान सबौर (भागलपुर) में रहा. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 05-09.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पिछले दिन की तुलना में शुक्रवार को बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सबसे कम न्यूनतम दृश्यता 40 मीटर वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में रहा. इसी तरह भागलपुर और गयाजी में न्यूनतम तापमान 50 मीटर से नीचे रहा.
उच्चतम पारे में गिरावट
आइएमडी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक गिरावट उच्चतम तापमान में देखी गयी. शुक्रवार को औसत उच्चतम तापमान 14-15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान जीरादेई में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सबसे कम उच्चतम तापमान वाल्मीकिनगर में 11.2 डिग्री, शेखपुरा में 13, सुपौल में 13.2, पूसा (समस्तीपुर) में 13.5, अगवानपुर (सहरसा) और पूर्णिया में 13.6, डिग्री सेल्सियस रहा.
