ऑनलाइन हाजिरी पर लगा ब्रेक
सरकारी स्कूलों में छात्रों की
ऑनलाइन फेशियल अटेंडेंस व्यवस्था शुरू करने की तैयारी फिलहाल सुस्त पड़ती नजर आ रही है। शिक्षा विभाग की मंशा है कि कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों की उपस्थिति डिजिटल तरीके से दर्ज हो, लेकिन इस दिशा में काम कर रही एजेंसी अब तक सभी छात्रों का डाटा ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पाई है। नतीजतन जनवरी में स्कूल खुलते ही ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने की योजना पर ब्रेक लग गया है। अब तक अधिकतर स्कूलों में छात्रों की दैनिक हाजिरी ऑफलाइन रजिस्टर पर बनाई जा रही है। इससे मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खाने वाले बच्चों की संख्या को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती
रही हैं। ऑनलाइन अटेंडेंस लागू होने के बाद शिक्षा विभाग के पोर्टल पर संबंधित विद्यालय में उपस्थित छात्रों की वास्तविक संख्या दर्ज होगी, जिससे एमडीएम में पारदर्शिता आएगी और गड़बड़ी पर लगाम लगेगी। शिक्षा विभाग ने पहले चरण में तीन माह तक ट्रायल बेसिस
पर फेशियल अटेंडेंस लागू करने का निर्णय लिया है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि फेशियल अटेंडेंस को लेकर तैयारी चल रही है। स्कूलों को टैब उपलब्ध करा दिए गए हैं। टैब के माध्यम से छात्रों की फोटो लेकर एप या सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी।
