विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा बेहोश
नारदीगंज। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनारायणपुर में शुक्रवार को अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रार्थना सभा के दौरान आठवीं कक्षा की छात्रा सुषमा कुमारी बेहोश होकर भूमि पर गिर गई। यह देख प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं आवाक रह गए। आनन फानन में उसे कार्यालय कक्ष में लाया गया। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद वह जब ठीक हो गई तो लोगों ने राहत की सांस ली
