पिकअप ने टोटो में मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत
तरारी सीकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतक का नाम रोशन जहां था। जो अजीमाबाद थाना क्षेत्र के सैदुल्लाह उर्फ जावेद अली की 35 वर्षीय पत्नी थी। रोशन जहां अपने मायके सीकरहटा आई थी। जहां से अपनी मां नसीमा खातून के साथ रोशन जहां नवजात जुड़वां बच्चों को लेकर टीका दिलाने के लिए टोटो गाड़ी से पीरो जा रही थी। इसी दरम्यान सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में जा रही पिकअप गाड़ी में पीछे से बंधा मिक्सचर मशीन अचानक खुलकर टोटो से टक्करा गया गम्भीर चोट लगने से रोशन जहां की मौत हो गई।
