टैब को एक्टिव नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
पटना जिला
शिक्षा कार्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) की बैठक हुई। जिसमें विभागीय निर्देशों का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) साकेत रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना के अनुसार कुछ स्कूलों में वितरित किए गए टैबलेट को स्कूल के प्रधान द्वारा एक्टिव नहीं किया गया है। इस वजह से न तो मध्याह्न भोजन की जानकारी मिल रही और न ही स्कूल में चल रही गतिविधियों की। इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिस स्कूल
में टैबलेट को एक्टिव नहीं किया गया है, वहां कराएं और ऐसा नहीं करने वाले संबंधित स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह भी शिकायत मिली है कि बहुत शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने में फर्जीवाड़ा करते हैं। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज यह सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बीइओ को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं से विद्यार्थियों व अभिभावकों को अवगत कराएं।
