31,084 स्कूलों ने नहीं माना आदेश, 31 तक मिली मोहलत

 31,084 स्कूलों ने नहीं माना आदेश, 31 तक मिली मोहलत



राज्य के 31,084 स्कूलों ने 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' के गठन संबंधी शिक्षा विभाग का निर्देश अब तक नहीं माना है। ऐसे स्कूलों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। दरअसल, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में' इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' करने एवं जिलावार इसके गठन संबंधी अधिसूचना संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश राज्यों को दिया था। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को दिया था। इसके विपरीत समीक्षा में पाया गया है कि राज्य के 76,073 सरकारी स्कूलों में से 62,946 स्कूलों द्वारा 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' गठित कर इसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड की गयी है। यह काररवाई शेष 13,127 सरकारी स्कूलों द्वारा नहीं की गयी है। इससे इतर 19,227 प्राइवेट स्कूलों में से केवल 1,279 स्कूलों द्वारा 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' गठित कर इसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड की गयी है। यह काररवाई बाकी 17,957 प्राइवेट स्कूलों द्वारा नहीं की गयी है। यानी कुल मिला कर 95,300 स्कूलों में से 31,084 स्कूलों ने 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' गठित कर इसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। इसके मद्देनजर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूलों में 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' का गठन कर उसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। उसने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक स्कूलों में 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' का गठन कर उसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड करायें। इसे सुनिश्चित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि शेष सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 'इको क्लब-मिशन फॉर लाइफ' के गठन संबंधी नोटिफिकेशन को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने एवं विद्यालयों में उपयुक्त स्थान पर नोटिफिकेशन को डिस्पले करने संबंधी कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करायी जाय।
Previous Post Next Post