स्पष्टीकरण : आठ बीईओ और लेखापाल के वेतन रोक
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर वेतन बकाया राशि संबंधित विपत्र उपलब्ध नहीं कराने पर जिले की आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लेखापाल का तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगाई गई है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिसमें शिवसागर, नौहट्टा, संझौली, कोचस, नोखा, सासाराम, अकोढ़ीगोला व नासरीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व लेखापाल शामिल हैं।
जिसे लेकर डीपीओ स्थापना निशांत
गुंजन ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में
कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में
कार्यरत शिक्षकों के अंतर वेतन राशि के भुगतान को लेकर कई बार निर्देश दिये गए। बावजूद शिवसागर, नौहट्टा, संझौली, कोचस, नोखा, सासाराम, अकोढ़ीगोला व नासरीगंज प्रखंड से शिक्षकों के अंतर वेतन बकाया राशि के भुगतान संबंधित विपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जो कार्य के प्रति घोर लापरवाही है। जो जानबूझ कर व्यक्तिगत लाभ के लिए अनावश्यक रूप से विलंब किया जाना प्रतित हो रहा है। डीपीओ ने 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से अगले आदेश वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है
