डीईओ ने प्रशिक्षण के साथ-साथ किया औचक निरीक्षण

 डीईओ ने प्रशिक्षण के साथ-साथ किया औचक निरीक्षण



भगवानपुर हाट (सिवान): जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, उपस्थिति, अभिलेख संधारण एवं विभागीय निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। साथ हीं उन्होंने एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, भगवानपुर हाट में संचालित हो रहे विद्यालय शिक्षा समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महिला शिक्षिकाओं द्वारा लिए जा रहे विशेषावकाश को अन्य प्रकार के अवकाशों के साथ जोड़कर स्वीकृत किए जाने को विभागीय




नियमों के विरुद्ध बताया। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विद्यालय के

प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिया कि विशेषावकाश को सामान्य अवकाश की तरह न माना जाए तथा विभागीय दिशा-निर्देशों के

अनुरूप ही अवकाश स्वीकृत किया जाए। नियम का पालन नहीं होने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने सोधांनी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की स्थिति का भी जायजा लिया तथा नए भवन के निर्माण का भी आश्वासन दिया। तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई शैक्षणिक सामग्री, पीए सिस्टम, म्यूजिकल एवं अन्य शिक्षण संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ राकेश कुमार उपस्थित थे।
Previous Post Next Post