पोर्टल पर गलत हाजिरी दर्ज करने पर शिक्षिका से शोकॉज

 भागलपुर| जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पीरपैंती प्रखंड के मध्य विद्यालय हीरानंद में कार्यरत प्रखंड शिक्षिका कुमारी साक्षी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा जारी पत्र के अनुसार, शिक्षिका पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मनमाने और गलत ढंग से उपस्थिति दर्ज करने का गंभीर आरोप है। लगातार अनियमितता का मामला पोर्टल की जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि 1 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 के बीच शिक्षिका लगभग प्रतिदिन विद्यालय देरी से पहुचीं और समय से पहले विद्यालय छोड़ दिया। रिकॉर्ड के अनुसार, कई दिनों तक आउट टाइम दर्ज नहीं था और जनवरी माह में वे चार दिन अनुपस्थित भी रहीं।



Previous Post Next Post