शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास होगा

 शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास होगा



संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों की समस्याओं को जाना। जिला व राज्य स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का भरपूर प्रयास होगा। 10 दिनों के अंदर डीईओ के साथ बैठक करेंगे। समाज में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हैं। सरकार का भी पूरा ध्यान है। उक्त बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को रेडक्रॉस सभागारमें आयोजित शिक्षक संवाद कार्यक्रम में कहीं।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता व शिक्षकों के प्रवक्ता रहे नर्मदेश्वर शर्मा उर्फ पन्ना बाबू की याद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है। कहा कि जिला स्तर की समस्याओं के लिए दस दिनों के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे।

राज्य स्तर की समस्या को लेकर शिक्षा मंत्री से बात कर दूर कराएंगे। 'बिहार के साकारात्मक शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका' विषय पर हुए संवाद में एमएलसी जीवन कुमार ने भी अपने विचार रखें। शुरुआत में कार्यक्रम के उद्घाटन बाद विषय प्रवेश कराते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य रणजीत कुमार ने कहा कि यह शिक्षा नीति शिक्षकों के पुराने सम्मान हुए


को लौटाने की अनुशंसा करती है, शिक्षकों से स्पंदनशील शैक्षिक वातावरण निर्माण की अपेक्षा रखती है, लेकिन शिक्षकों के वेतनमान को लेकर चुप्पी साध लेती है। उनके सेवाशर्त को कमजोर करतीं है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षकों के स्थानांतरण, वरीयता, प्रोन्नति, एचआर से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण की बात रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सच्चिदानन्द प्रेमी व संचालन मनोज कुमार निराला ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव

ब्रजभूषण सिंह चौहान, रामरूप चौधरी, प्रारंभिक शिक्षक संघ के रमेश कुमार, औरंगाबाद से दयानंद कुमार, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ गया के पूर्व उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष डॉ हिरालाल यादव, पुरुषोत्तम पांडेय रणजीत कुमार टिकारी अनुमंडल, मनोज कुमार निराला पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, जगनारायण यादव, प्रमोद कुमार, डॉ अविनाश कुमार, राजीव नयन, कई संघीय पदाधिकारी सहित जिले भर के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Previous Post Next Post